3 कप्तान जिन्होंने लगातार तीन आईसीसी फाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल की  

इन कप्तानों ने एक खास उपलब्धि हासिल की है
इन कप्तानों ने एक खास उपलब्धि हासिल की है

#2 सौरव गांगुली ( 2000 चैंपियंस ट्रॉफी, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप)

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट इतिहास में एमएस धोनी और विराट कोहली दो सबसे सफलतम कप्तान माने जाते हैं। लेकिन इनसे पहले जिस कप्तान को भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलने वाला कप्तान माना जाता है, वो हैं सौरव गांगुली। सौरव गांगुली ने साल 2000 में मैच फिक्सिंग कांड से बैकफुट पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली।

इसके बाद सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में परचम लहराना शुरू कर दिया। टीम 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची, जहां टीम को हार मिली। इसके बाद 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने फाइनल मैच खेला, इस दौरान भारत ने श्रीलंका के साथ टाइटल को शेयर किया था। गांगुली की कप्तानी में 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट में सौरव गांगुली की कप्तानी में फाइनल मुकाबला खेला, हालांकि भारत को यहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों करीबी हार मिली।

#3 केन विलियमसन ( 2019 वर्ल्ड कप, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप)

केन विलियमसन
केन विलियमसन

आईसीसी के इवेंट में वैसे तो न्यूजीलैंड की टीम को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन जब से टीम की कमान केन विलियमसन ने संभाली है, उसके बाद से तो इस टीम ने आईसीसी के इवेंट में काफी प्रभावित किया है। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड लगातार 3 आईसीसी इवेंट के फाइनल मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनायी थी, जहां इंग्लैंड के हाथों हार का सामना किया था।

इसके बाद इसी साल 2021 के टेस्ट चैंपियनशिप में भी केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था, और एक बार फिर से न्यूजीलैंड विलियमसन की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस तरह से विलियमसन भी लगातार तीन आईसीसी इवेंट में कप्तानी करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications