3 Coaches who left Pakistan Team abruptly before Gary Kirsten: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हमेशा कुछ न कुछ होता ही रहता है। अब ताजा उदाहरण देखें तो उनके लिमिटेड ओवर्स कोच गैरी कर्स्टन ने छह महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है। कर्स्टन का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार है। एक हफ्ते में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में पहला वनडे खेलना है और इससे पहले कोच ने ही उनका साथ छोड़ दिया है। इसी कड़ी में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन अन्य कोचों पर जिन्होंने समय से पहले ही पाकिस्तान का साथ छोड़ा।
#3 मोर्ने मोर्कल
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने जून 2023 में गेंदबाजी कोच के रूप में पाकिस्तान टीम ज्वाइन किया था। उनके आते ही पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। इसके बाद भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मोर्कल ने 13 नवंबर, 2023 को इस्तीफा दिया था और उस समय उनका कॉन्ट्रैक्ट छह सप्ताह का बचा था।
#2 मिकी आर्थर
पाकिस्तान के सबसे सफल कोचों में से एक मिकी आर्थर भी एक बार समय से पहले पाकिस्तानी टीम का साथ छोड़ चुके हैं। पाकिस्तान को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले आर्थर को पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान ने अपना क्रिकेट डॉयरेक्टर बनाया था।
उस समय वह डर्बीशायर के हेड कोच भी हुआ करते थे। एक ही समय पर आर्थर को दोनों काम करने की छूट मिली थी। हालांकि, जनवरी 2024 में ही आर्थर ने नौ महीने के भीतर पाकिस्तानी टीम के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
#1 वकार युनिस
मार्च 2006 में पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार युनिस को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। इसके बाद जनवरी 2007 की शुरुआत में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ऐसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस निर्णय के विरोध में किया था जिसमें उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तो रखा गया था, लेकिन उसके ठीक बाद होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था।