Gary Kirsten set to quit as Pakistan's white-ball coach: पाकिस्तान के लिए चीजें ट्रैक पर वापस आती दिख रही थीं, क्योंकि टीम ने घर पर इंग्लैंड को हराया और रविवार को व्हाइट बॉल क्रिकेट के नए कप्तान की घोषणा हो गई। मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के लिए लिमिटेड ओवर्स में नया कप्तान बनाया गया है, जबकि उनके डिप्टी के रूप में सलमान अली आगा नजर आएंगे। हालांकि, इस बात को 24 घंटे भी नहीं हुए और एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान के व्हाइट बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन अपना पद छोड़ने की तैयारी में है। अभी तक इस चीज को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि कर्स्टन पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे।
गैरी कर्स्टन और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच आई मतभेद की खबर
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि गैरी कर्स्टन और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विचार आपस में नहीं मिल रहे हैं। वहीं पीसीबी ने भी कोचिंग स्टाफ के लिए कर्स्टन के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। कर्स्टन ने हाई परफोरमेंस कोच के रूप में डेविड रीड की नियुक्ति का अनुरोध किया था लेकिन पीसीबी ने इसे नहीं माना, जिससे तनाव बढ़ गया। इसके बाद, बोर्ड ने कथित तौर पर विकल्पों का प्रस्ताव दिया था, जिसे कर्स्टन ने नहीं स्वीकार किया।
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने अभी तक खुद से पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ने की पुष्टि नहीं की है लेकिन जिस तरह की स्थिति चल रही है, उससे माना जा रहा है कि जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है। कर्स्टन ने इसी साल पाकिस्तान टीम की व्हाइट बॉल क्रिकेट में हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है और उनके कार्यकाल को अभी सिर्फ चार महीने ही हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में चार महीने से भी कम समय बचा है और पीसीबी को अब सीमित ओवरों के नए कोच की तलाश करनी पड़ सकती है।
संभावना है कि तुरंत नए कोच की घोषणा कर दी जाएगी। पीसीबी के सामने विकल्पों में जेसन गिलेस्पी हो सकते हैं, जो रेड बॉल क्रिकेट में हेड कोच हैं। दूसरा विकल्प आकिब जावेद का है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब को इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई तीन टेस्ट की घरेलू सीरीज में पाकिस्तान की वापसी का श्रेय दिया जाता है, जिसमें टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।