चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी को दी गई जिम्मेदारी

Pakistan v Ireland - ICC Men
Pakistan v Ireland - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Mohammad Rizwan Pakistan White Ball Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया व्हाइट-बॉल कप्तान नियुक्त किया, जबकि सलमान अली आगा को उप-कप्तान बनाया गया। आगामी ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीमों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद यह ऐलान हुआ है। बता दें कि बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पहले से ही इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि उनके बाद मोहम्मद रिजवान को ही ये जिम्मेदार सौंपी जाएगी।

मोहम्मद रिजवान को मिली कप्तानी

वहीं, इस घोषणा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मोहसिन नकवी ने कहा, 'हम उन्हें (रिजवान) वह सभी सहायता देंगे जिसकी आवश्यकता है। हमें अपनी युवा प्रतिभाओं का समर्थन करने की आवश्यकता है और हमें अपने घरेलू क्रिकेट ढांचे को भी मजबूत करने की जरूरत है।'

इस दौरान नकवी ने बताया कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये फैसला इसलिए लिया था, क्योंकि वो अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बाबर आजम ने घोषणा करते हुए कहा था कि वो अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं। हालांकि, पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी।

मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 74 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं। दोनों प्रारूपों में रिजवान का औसत 40.15 (वनडे) और 48.72 (टी20) है। रिजवान ने वनडे में 2088 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 131* रन उनका उच्चतम स्कोर है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में वह 3313 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 29 अर्धशतक शतक निकले हैं।

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की हुई टीम में वापसी

बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में चुने गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट के बाद टीम से ड्राप हो गए थे। इन तीनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में आराम दिया गया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications