Most International matches on a single ground: क्रिकेट जगत में 200 से भी ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें से कुछ ऐसे हैं जहां ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली गई लेकिन कुछ ऐसे में भी मैदान हैं, जहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के आयोजन की एक लंबी फेहरिस्त है। सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो ये भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजन के मामले में संयुक्त अरब अमीरात में स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने इतिहास रच दिया है। इस मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच खेला गया और इसके साथ ही इस स्टेडियम ने इंटरनेशनल मैचों का तिहरा शतक बना डाला। तो चलिए आपको बताते हैं विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करने वाले 3 स्टेडियम के बारे में।
3. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया)- 287
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का अपना ही रूतबा है। इस मैदान में 1877 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मैच खेला गया था। जिसके बाद से यहां क्रिकेट मैचों का सिलसिला जारी है और अब तक इस स्टेडियम में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट के मैच मिलाकर कुल 287 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हो चुका है। इस मैदान में 116 टेस्ट, 152 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों हो चुके हैं।
2. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया)- 291
ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड किसी से अनजान नहीं है। ये वो स्टेडियम है, जिसकी गिनकी विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे और सबसे खूबसूरत स्टेडियम में की जाती है। सिडनी में पहला इंटरनेशनल मैच 1882 में हुआ था, जिसके बाद अब तक इस मैदान में कुल 291 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। सिडनी में अब तक 112 टेस्ट, 161 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच कराने के मामले में सिडनी दूसरे नंबर पर आता है।
1. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (यूएई)- 300 मैच
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने इतिहास रच दिया है। यूएई में स्थित इस स्टेडियम ने अपने इंटरनेशनल मैचों की ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर ली है और वो 300 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने वाला इकलौता स्टेडियम बन गया है। शारजाह में 1984 में पहला मैच खेला गया। इसके बाद से इस स्टेडियम ने सिर्फ 40 साल के इतिहास में ही 300 मैच पूरे कर लिए। शारजाह में 9 टेस्ट, 253 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं।