Big record registered in the name of Sharjah Cricket Stadium: संयुक्त अरब अमीरात में स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने एकदिवसीय मैचों में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। क्रिकेट के इतिहास में यह पहला स्टेडियम बन गया है, जिसने 250 वनडे मुकाबले आयोजित किए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम ने यह उपलब्धि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान मैच के दौरान हासिल की है। क्रिकेट का पहला वनडे मुकाबला साल 1971 में खेला गया था, जबकि शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट ने 1984 में इस प्रारूप में अपना पहला खेल आयोजित किया था। उस समय से लेकर अब तक 42 साल में इस मैदान पर कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। अब इस मैदान ने 250 वनडे मैचों की मेजबानी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
शारजाह के बाद दूसरे स्थान पर हरारे स्पोर्ट्स क्लब का नाम आता है, जो जिम्बाब्वे में स्थित है। हरारे में अब तक कुल 182 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसके बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया) 161, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया) 151 और आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम (श्रीलंका) 151 मैचों की मेजबानी कर चुका है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान के लिए सीमित ओवरों में एक घरेलू मैदान की तरह है। बुधवार को इसी मैदान पर अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को करारी हार दे दी। पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 106 रन पर ढेर कर दिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर ढाया कहर
37 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने अपना सबसे लो वनडे स्कोर होने से खुद को बचा लिया। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 35 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, तो वहीं एएम गजनफर ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके और साउथ अफ्रीकी टीम को ध्वस्त कर दिया। दुनिया के मशहूर स्पिनर राशिद खान ने भी 30 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि, आठवें विकेट के लिए वियान मुल्डर और बीजोर्न फॉर्च्युईन ने 39 रनों की साझेदारी निभाई।
106 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत भी खराब रही और रहमानुल्लाह गुरबाज पारी की तीसरी गेंद पर ही लुंगी एनगिडी का शिकार हो गए। गुरबाज के साथी बल्लेबाज रहमत शाह भी आउट हो गए और टीम का स्कोर 15/2 हो गया। जल्दी चार विकेट गिर जाने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई और गुलबदीन नईब ने अच्छी पार्टनरशिप की और टीम को मैच जिताया।