किसी ने धर्म तो किसी ने प्यार पाने के लिए..., 3 क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने बदला अपना नाम

Sneha
South Africa v Sri Lanka: Quarter Final - 2015 ICC Cricket World Cup
तिलकरत्ने दिलशान ने भी अपना नाम बदला है

3 cricketers who changed their Names: क्रिकेट के मैदान पर अपने आप को फिट रखने के लिए खिलाड़ियों को आपने आदतों को बदलते देखा होगा। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हुए है, जिन्होंने अपने नाम को भी बदलने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू होने से पहले अपने नाम बदला, वहीं कुछ ने क्रिकेट करियर के दौरान अपने नाम में बदलाव किया।

Ad

1. धर्म के चलते मोहम्मद यूसुफ ने बदला नाम

Ad

पाकिस्तान के जाने माने दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो उन्हें यूसुफ योहाना के नाम से जाना जाता था। वह ईसाई धर्म से थे। बाद में वह धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गए और उन्होंने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रख लिया। यूसुफ पहले ईसाई धर्म को मानने वाले थे लेकिन बाद में साल 2015 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन के कारण ही उन्हें अपने नाम में भी बदलाव करना पड़ा।

2. तिलकरत्ने दिलशान ने भी बदला था नाम

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे तिलकरत्ने दिलशान का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था। लेकिन उन्होंने 16 साल की उम्र में इस्लाम छोड़ बौद्ध धर्म अपनाया था। बता दें कि दिलशान के पिता मुस्लिम थे, वहीं मां बौद्ध धर्म की थी। ऐसे में दिलशान का नाम मोहम्मद दिलशान था। जब उनके माता-पिता अलग हुए तो दिलशान ने अपना नाम बदल लिया, तब दिलशान ने मां के धर्म यानि बौद्ध धर्म को अपनाया और उन्होंने अपना नाम तिलकरत्ने दिलशान रखा।

3. प्यार के खातिर बदल लिया था नाम

भारतीय क्रिकेटर कृपाल सिंह ने साल 1955 से 1964 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। सिख परिवार में जन्म लेने वाले कृपाल सिंह को क्रिश्चियन गर्ल से प्यार हुआ था। उन्होंने अपनी मोहब्बत को पाने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया था। शादी के बाद से कृपाल सिंह ने धर्म बदलने के बाद पगड़ी पहनना और दाढ़ी रखना भी छोड़ दिया। उन्होंने अपना नाम अर्नोल्ड जॉर्ज रखा। कृपाल सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले और 1 शतक की मदद से 422 रन बनाए थे। 22 जुलाई 1987 को उनका निधन हो गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications