Cricketers family members participated Olympic Games: कहावत है कि अगर परिवार में कोई शख्स खेल में है तो यह खेल पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ता है। जैसे क्रिकेटर का बेटा क्रिकेटर बनता है और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर। हालांकि यहां पर ऐसा नहीं है। हम आपको क्रिकेटर्स के बेटे या बेटियों के बारे में नहीं बल्कि ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनके परिवार के लोग क्रिकेट में नहीं, बल्कि अन्य खेलों में माहिर हैं। किसी की पत्नी तो किसी का भाई ओलंपिक में भाग ले चुका है। ऐसे भी कुछ क्रिकेटर्स रहे हैं जिनके परिवार का सदस्य ओलंपिक गेम्स का हिस्सा बन चुका है। जानें कौन-कौन क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं।
ऐसे क्रिकेटर जिनके परिवार का सदस्य ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है...
3.विंस्टन बेंजामिन के बेटे राय बेंजामिन ने पेरिस ओलंपिक में जीता था गोल्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन के बेटे राय बेंजामिन ओलंपिक गेम्स का हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं, राय बेंजामिन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भी हिस्सा लिया था। जहां पिता विंस्टन बेंजामिन वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे, वहीं उनके बेटे ने पेरिस ओलंपिक में अमेरिका को प्रतिनिधित्व करते हुए 400 मीटर हर्डल रेस में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था।
2. मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी मैडिसन विल्सन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी मैडिसन विल्सन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। मैडिसन विल्सन ओलंपिक चैंपियन हैं। वह एक प्रोफेशनल स्विमर हैं। आपको बता दें कि मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी ने अपने प्रोफेशनल करियर में स्वीमिंग में रियो और टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। हालांकि, मैडिसन विल्सन निजी कारणों से 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई थीं।
1.मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ब्रैंडन स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ब्रैंडन स्टार्क भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। ब्रैंडन स्टार्क ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भी हिस्सा लिया था। पेरिस ओलंपिक में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हाई जंप में प्रेजेंट किया था। हालांकि, वह मेडल जीतने में नाकाम रहे। आपको बता दें कि ब्रैंडन स्टार्क इससे पहले 2010 यूथ ओलंपिक में रजत और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीत चुके हैं।