दशकों से, क्रिकेट को 'भद्रपुरुषों का खेल' माना जाता रहा है और आज भी दुनिया में खेले जाने वाले बाकी खेलों की बजाय क्रिकेट में हमें कम ही विवादपूर्ण घटनाएं देखने को मिलती हैं।
लेकिन फिर भी क्रिकेट मैदान पर ऐसी कई घटनायें हो जाती हैं जिनसे भद्रपुरुषों के इस खेल की शान को बट्टा लगता है। इसमें कोई शक नहीं कि वर्तमान समय में इन घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
लेकिन क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं जब मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तू तू, मैं मैं हुई है। मैदान पर होने वाली स्लेजिंग की घटनाएं तो आम हैं लेकिन इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों पर उनके अभद्र व्यवहार के कारण जुर्माना लग चुका है।
दुर्भाग्यवश इन खिलाड़ियों में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। तो आइये जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो मैदान पर लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
#1. विराट कोहली
कोहली भारतीय टीम के सबसे जज़्बाती खिलाड़ी हैं और वह मैदान पर अपनी भावनाओं को दिखाना पसंद करते हैं। 2008 में भारत को अंडर -19 विश्व कप का खिताब जिताने के बाद मैदान पर उनका रवैया हमेशा आक्रमक और गुस्सैल प्रवृति का रहा है।
2011-12 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुई एक घटना सबको याद होगी जब उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में स्टेडियम में मौजूद भीड़ द्वारा उन्हें उकसाने पर अपनी मिडिल फिंगर दिखाई थी। अपने ऐसे व्यवहार के लिए उन्हें मैच फीस से जुर्माना भी देना पड़ा था। इसके अलावा विश्व कप 2011 के एक मैच के दौरान जब बांग्लादेशी गेंदबाज़ रुबेल हुसैन ने उन्हें घूर कर देखा तो कोहली ने उन्हें गाली निकली थी।
वर्तमान समय में कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और मैच के दौरान जब कोई फील्डर कैच ड्रॉप कर देता है तो उस खिलाड़ी को भारतीय कप्तान से खूब डाँट सुनने को मिलती है।
#2. बेन स्टोक्स
हाल के वर्षों में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स ना केवल मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन बल्कि अपने आक्रमक स्वभाव की वजह से भी जाने जाते हैं। अप्रैल 2015 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान विंडीज़ खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स के साथ उनकी नोकझोक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, इस मैच के दौरान सैमुअल्स ने स्टोक्स को आउट करने के बाद उन्हें सलूट किया था जिसके बाद इंग्लिश खिलाड़ी भड़क गए और दोनों के बीच खूब कहा-सुनी हुई।
2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक मैच के दौरान इंग्लिश आलराउंडर की विराट कोहली के साथ भी उनकी नोक-झोक हो चुकी है। इसके अलावा बांग्लादेश के सब्बीर रहमान को भी स्टोक्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। इंग्लिश खिलाड़ी मैदान के बाहर भी मारपीट के दोष में एक दिन के लिए जेल की हवा खा चुके हैं।
#3. गौतम गंभीर
लगभग एक दशक तक भारत के शीर्ष क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे गौतम गंभीर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपने आक्रमक रवैया के लिए भी जाने जाते हैं। गंभीर अकसर मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ अपनी नोक-झोक के लिए सुर्ख़ियों में रहे हैं।
2007 में शाहिद अफरीदी के साथ उनकी झड़प को कौन भूल सकता है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक वनडे मैच में गंभीर जब रन ले रहे थे तो अफरीदी क्रीज़ के बीचो-बीच खड़े हो गए और दौड़ते समय गंभीर की कोहनी उनके पेट पर जा लगी। इसके बाद दोनों के बीच ख़ूब गाली-गलौज हुई। इसके अलावा गंभीर की पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल से भी कहा-सुनी हो चुकी है।
आईपीएल 2013 में, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए एक मैच में विराट कोहली की केकेआर कप्तान गौतम गंभीर के साथ नोकझोक हुई थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी।