क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी रहे जिनका क्रिकेट में जबरदस्त करियर रहा और उन्होंने आखिर तक क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखेरा। लेकिन क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जिन्होंने क्रिकेट में कामयाबी नहीं मिलने के बाद दूसरे प्रोफेशन में अपना हाथ आजमाया।
कई ऐसे क्रिकेटर होते हैं जो क्रिकेट करियर के खत्म होने या खत्म करने के बाद अपना खुद का बिजनेस करते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो कमेन्ट्री करने लग जाते हैं। लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिन्होंने क्रिकेट के बाद कुछ अलग ही काम किया।
यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए
इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिकेट के खेल में फिटनेस का स्तर काफी बेहतर होना चाहिए लेकिन क्रिकेट में एक मजबूत बॉडी से ज्यादा फुर्तीली बॉडी की जरूरत होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के साथ-साथ अपनी बॉडी बिल्डिंग पर भी जोर देते हैं।
इसी तरह से कुछ ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट को छोड़ अपनी जबरदस्त बॉडी और मजबूत कद-काठी के कारण बॉडी बिल्डर बने । आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने खुद को बॉडी बिल्डर्स के रूप में तब्दील कर लिया:
#1 डेविड लॉरेंस
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉरेंस को इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल किया जाता था। डेविड लॉरेंस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जबरदस्त दम दिखाते हुए 515 विकेट अपने नाम किए। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 1988 से 1992 के बीच 5 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला।
दुर्भाग्य से डेविड लॉरेंस को 1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में गेंदबाजी के दौरान नीचे गिरने से घुटने में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्होंने 29 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया। इसके कुछ साल बाद डेविड लॉरेंस ने बॉडी बिल्डिंग की तरफ अपना भाग्य अजमाया और कड़ी मेहनत के दम पर सफल बॉडी बिल्डर बने। लॉरेंस लगातार तीन बार इंग्लैंड केनेशनल एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चैंपियन बने।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।