3 players can get huge amount if released by CSK: आईपीएल 2025 का सीजन अलग होने वाला है, क्योंकि उससे पहले मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। बीसीसीआई की तरफ से मेगा ऑक्शन को लेकर अभी तक तारीख और नियमों के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं आई है लेकिन कुछ ही दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। मेगा ऑक्शन से पहले हर बार सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में शामिल कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलता है और अन्य खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ता है। इस कारण कुछ खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में फायदा भी मिल जाता है और उन्हें बड़ी रकम मिल जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा, जिसमें कुछ की किस्मत मेगा ऑक्शन में चमक सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा रिलीज किए जाने पर मेगा ऑक्शन में अच्छी रकम पा सकते हैं।
3. मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं। हालांकि, उन्हें काफी कम ही खिलाया जाता है। इसके पीछे दो अहम कारण रविंद्र जडेजा और टीम कॉम्बिनेशन हैं। जडेजा भी सैंटनर की तरह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। वहीं, प्लेइंग 11 में सिर्फ चार विदेशी के नियम के कारण भी कई बार सैंटनर को मौका नहीं मिल पाता है। इस बार उनके रिटेन किए जाने की उम्मीद नहीं है और अगर वह ऑक्शन में आते हैं तो फिर कई टीमों की रडार में हो सकते हैं, जिन्हें एक अच्छे स्पिनर के साथ-साथ बल्लेबाजी से योगदान देने वाले खिलाड़ी की जरूरत होगी। इसी वजह से उन्हें अच्छी रकम मिल सकती है।
2. मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2024 के सीजन से पहले 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था। मुस्तफिजुर ने खुद के ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट झटके। हालांकि, सीएसके के पास रिटेन करने के लिए बेहतर विकल्प के रूप में मथीशा पथिराना मौजूद हैं। इसी वजह से मुस्तफिजुर को रिलीज किया जा सकता है और उन्हें दूसरी टीमें अच्छे दाम में खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती हैं।
1. तुषार देशपांडे
तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल 2024 में 17 विकेट चटकाए थे। हालांकि, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें रिटेन किए जाने की उम्मीद बेहद कम है। ऐसे में अगर तुषार मेगा ऑक्शन में आते हैं तो फिर इस बार उनके हाथ अच्छी रकम लग सकती है। अब वह अनकैप्ड प्लेयर भी नहीं रहे हैं, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है।