3 big players KKR may have to release: आईपीएल 2025 को लेकर अभी से चर्चा का दौर शुरू हो चुका है और इसका सबसे बड़ा कारण आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का होना है। मेगा ऑक्शन के कारण सभी फ्रेंचाइजी के पास सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा और बाकी को रिलीज करना पड़ेगा। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या तय नहीं हुई है लेकिन अगर पिछले मेगा ऑक्शन की तरह ही नियम रहा तो फिर कई टीमों को अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों से नाता तोड़ना पड़ेगा। ऐसा ही हाल गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हो सकता है।आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड में कई बेहतरीन भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन मौजूद है। इन खिलाड़ियों ने हालिया सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी वजह से फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान ने मेगा ऑक्शन का मीटिंग में विरोध भी किया था। हालांकि, मेगा ऑक्शन का होना तय माना जा रहा है और इसी वजह से हम आपको उन 3 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें केकेआर को मजबूरी में अपनी टीम से विदा करना पड़ सकता है।3. वेंकटेश अय्यरमध्य प्रदेश के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही की थी और पिछले चार सीजन से वह टीम के साथ बने हुए हैं। हालांकि, इस बार सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाने की वजह से कोलकाता की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। वेंकटेश ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 370 रन बनाए थे।2. फिल साल्टइंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था और यह फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। साल्ट ने कई मैचों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से केकेआर को हालिया सीजन में तेज शुरुआत दिलाने का काम किया। हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों में केकेआर के पास बेहतर विकल्प मौजूद हैं। इसी वजह से इस इंग्लिश खिलाड़ी को भी केकेआर रिलीज कर सकती है।1. मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कई साल बाद आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दर्ज कराया था और उन्हें केकेआर ने 24 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में खरीदकर सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था। स्टार्क ने भी निराश नहीं किया और आखिरी के कुछ मैचों में अपनी गेंदबाजी से टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया। हालांकि, केकेआर की नजर अपने प्रमुख ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन कर पर हो सकती है। इसी वजह से स्टार्क का उन्हें मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है।