IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले KKR इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! फ्रेंचाइजी ने खुद दिया हिंट 

Neeraj
केकेआर की टीम IPL 2024 की ट्रॉफी के साथ (Pc: IPL Website)
केकेआर की टीम IPL 2024 की ट्रॉफी के साथ (Pc: IPL Website)

KKR Retained Players List: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन में सभी टीमें बदले स्वरूप में नजर आएंगी। इसकी मुख्य वजह है आगामी सीजन से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ऑक्शन से पहले बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी को छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देगा। अब ये फ्रेंचाइजी के ऊपर के वे किन खिलाड़ियों को बनाए रखने का फैसला लेंगी और किन्हें रिलीज करेंगी। लेकिन लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं, जिन्हें वो ऑक्शन से पहले रिटेन करने वाली है

KKR ने रिटेन किए जाने प्लेयर्स को लेकर दिया बड़ा हिंट

दरअसल, केकेआर की फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन के नाम से बने जीमेल अकाउंट दिख रहे हैं।

इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का मानना है कि केकेआर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट शेयर की है। ये पांचों खिलाड़ी केकेआर की टीम का अहम हिस्सा हैं।

आईपीएल 2024 में केकेआर ने ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की थी। फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक आसान जीत हासिल की थी और 10 सालों बाद खिताब अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टूर्नामेंट में काफी मजबूत नजर आई थी।

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क को रिटेन करना हो सकता है घाटे का सौदा

मिचेल स्टार्क वर्तमान में विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। केकेआर ने उन्हें आईपीएल के 17वें सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 24.75 करोड़ में खरीदा था वह आईपीएल इतिहास में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

भले ही स्टार्क ने टूर्नामेंट के सिर्फ प्लेऑफ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन लीग मैचों में उनकी काफी पिटाई हुई थी। अगर केकेआर मेगा ऑक्शन से पहले स्टार्क को रिलीज करती है, तो उसकी पर्स मनी में 24.75 करोड़ रूपये का इजाफा होगा। इतने पैसों से फ्रेंचाइजी ऑक्शन में कई और बड़े खिलाड़ी खरीदकर अपना स्क्वाड और मजबूत कर सकती है। इसके अलावा उसके पास स्टार्क को ऑक्शन में फिर से खरीदने का मौका भी रहेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now