वनडे क्रिकेट में 15,000 रन बनाना कोई आम बात नहीं है। वनडे क्रिकेट के लगभग 50 साल के लंबे इतिहास में सिर्फ एक ही खिलाड़ी 15,000 से ज्यादा रन बना पाया है। जी हाँ, सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर के अलावा वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने 15, 000 से अधिक रन नहीं बनाये हैं।
हालांकि, आज हम वर्तमान समय के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो वनडे क्रिकेट के आने वाले समय में 15, 000 से ज्यादा रन बनाने की इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं।
जिन तीन बल्लेबाजों की हम बात करने वाले हैं। वह तीनों ही बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है और इनकी फिटनेस व उम्र को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है, कि यह वनडे क्रिकेट में 15, 000 रन बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वह वनडे क्रिकेट में पिछले काफी सालों से लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं।
विराट कोहली अबतक अपने वनडे क्रिकेट करियर में 11520 रन बना चुके हैं। उनकी शानदार फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है, कि वह अब भी 7-8 साल और खेलने की क्षमता रखते हैं।अगर वह आने वाले 5 साल भी और वनडे क्रिकेट खेल गये, तो निश्चित रूप से वह वनडे क्रिकेट में 15, 000 से ज्यादा रन बनाने की इस शानदार उपलब्धि को हासिल कर लेंगे।
वह पहले से ही वनडे क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनका वनडे क्रिकेट में वर्तमान औसत 60.3 का है और वह कुल 43 शतक अब तक वनडे क्रिकेट में बना चुके हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अभी सिर्फ 26 साल के है और उन्होंने वनडे क्रिकेट में 4900 से ज्यादा रन बना लिए है। वह अपने वनडे डेब्यू के बाद से ही साउथ अफ्रीका के एक अहम खिलाड़ी रहे हैं और लगातार अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर करते रहते हैं।
क्विंटन डी कॉक अभी काफी युवा है, इसलिए उनके पास अभी काफी वक्त है। अगर वह आने वाले 10-12 साल वनडे क्रिकेट और खेलते है, तो वह भी वनडे क्रिकेट में 15,000 रनों के इस आंकड़े को छु सकते हैं।
बाबर आज़म
बाबर आज़म लगातार वनडे क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं। उनका वर्तमान में वनडे क्रिकेट का औसत भी 53 से ऊपर का है। वह अपनी 24 साल की उम्र में ही करीब 3200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनकी क्षमताओं को देखते हुए कहा जा सकता है, कि वह भी वनडे क्रिकेट में 15, 000 रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।