भारतीय टीम के 3 मौजूदा खिलाड़ी जिन्हें कप्तानी नहीं मिली

इन खिलाड़ियों को कप्तान बनने का मौका नहीं मिला
इन खिलाड़ियों को कप्तान बनने का मौका नहीं मिला

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। समय के साथ भारतीय टीम में अच्छे टेस्ट खिलाड़ी आने लगे और प्रदर्शन में भी चार चाँद लगने लगे। भारतीय टीम के बेहतरीन खेल के लिए कप्तान को भी श्रेय मिलना चाहिए। भारतीय टीम में भी कई कप्तान ऐसे रहे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम के उम्दा प्रदर्शन में अपनी नेतृत्व क्षमता का जबरदस्त योगदान दिया। भारतीय टीम के इन कप्तानों के कारण टीम मी प्रगति में वृद्धि देखी गई।

भारतीय टीम में मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी से टीम के शानदार प्रदर्शन की इबारत लिखी। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को दर्शक भी ख़ासा पसंद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि टीम में शानदार खेल दिखाने वाला सीनियर खिलाड़ी कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त करता है। अनिल कुंबले को इस मामले में एक उदाहरण के रूप में देखा जा सकता है। भारतीय टीम में कई बार ऐसा भी हुआ जब बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। इस आर्टिकल में तीन मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है जिन्हें अब तक कप्तानी का मौका नहीं मिला है।

भारतीय टीम के मौजूदा 3 खिलाड़ी जिन्हें कप्तानी नहीं मिली

इशांत शर्मा

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One

बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 2007 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत शर्मा का प्रदर्शन गेंदबाजी में अच्छा रहा है लेकिन सीनियर खिलाड़ी होने के बाद भी उन्हें कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है। अब तक इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैच खेलकर 311 विकेट अपने नाम किये हैं। 11 बार 5 और एक बार 10 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा ने कई बार घातक गेंदबाजी की है, अब वह टीम से बाहर हैं।

रविचंद्रन अश्विन

2nd Test: South Africa v India - Day 3
2nd Test: South Africa v India - Day 3

इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने कम समय में ही अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन को भारतीय टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में कप्तान बनने का मौका नहीं मिला है। अश्विन ने अब तक 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट झटके हैं और 2931 रन भी बनाए हैं। उनके नाम 5 टेस्ट शतक हैं। वनडे में उन्होंने 113 और टी20 में 62 मैच खेले हैं।

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं
चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं

तकनीक के मामले में उम्दा खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 96 मैच खेले हैं और 6792 रन बनाए हैं। 18 शतक पुजारा के नाम है और नाबाद 206 रन उनका उच्चतम स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बल्लेबाजी औसत करीबन 44 का है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma