#2. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई( 2012) 13वां मैच - चेन्नई 5 विकेट से जीता
कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच बुरे सपने से कम नहीं होगा। यह उस सीज़न का 13 वां मैच था और इसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इसके बाद आये कोहली ने गेल के साथ मिलकर 110 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 205 तक पहुंचाया। अपनी पारी में गेल ने 35 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने शानदार 57 रन बनाए।
जवाब में, सीएसके को फाफ डु प्लेसी ने तूफ़ानी शुरुआत दिलाई और सिर्फ 46 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। सभी प्रयासों के बावजूद, मेजबान टीम को अंतिम दो ओवरों में 43 रन चाहिए थे और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया।
सभी को लगा कि बैंगलोर बड़ी आसानी से यह मैच जीत लेगा। कप्तान कोहली ने 19वें ओवर में खुद गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। एल्बी मोर्कल जो अभी-अभी बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, ने इस ओवर में, 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और अब आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए सिर्फ 15 रनों की दरकार थी। तो आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने बाकी का काम पूरा किया कर दिया और धोनी की टीम को यह बेहद रोमांचक मैच जिता दिया।