9 अप्रैल से आईपीएल का 14वा संस्करण शुरू होने वाला है। पिछला संस्करण जो कि 5 महीने पहले ही समाप्त हुआ है, और पिछले संस्करण सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक कहा जा सकता है क्योंकि चौथे पायदान पर रहकर क्वालीफाई करने वाली आरसीबी और अंतिम पायदान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के बीच महज 2 अंकों का अंतर था।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में एक ही टीम के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं
वैसे तो इस वर्ष की नीलामी के दौरान सभी टीमें बराबर से हिस्सा ले रही थी मगर कुछ टीमें खिलाड़ियों को बहुत ऊंचे दामों पर ले जाकर उन्हें खरीद रही थी। जिन टीमों के पास अधिक धनराशि मौजूद थी, उन्होंने खिलाड़ियों पर पैसा लुटाने में बिल्कुल भी संकोच नहीं किया। कोई भी यह नहीं बता सकता कि एक खिलाड़ी किसी नई टीम में जाकर कैसा प्रदर्शन करेगा, यह सब समय और खिलाड़ी की काबिलियत पर निर्भर करता है। आज हम बात करते हैं आईपीएल 2021 के ऐसे ही 3 महंगे खिलाड़ियों की जो शायद अपनी कीमत पर खरे ना उतर पाएं।
3 महंगे खिलाड़ी जिनके IPL 2021 में फ्लॉप साबित होने की संभावना है
#3 कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़)
चेन्नई सुपर किंग्स का ऑक्शन इस साल बेहतरीन गुजरा है। उन्होंने अपनी टीम की जरूरत के हिसाब से बढ़िया खिलाड़ी खरीदे हैं। तीन बार की इस विजेता टीम को ऑफ स्पिनर की जरूरत थी और उन्होंने इस जरूरत को पूरा करते हुए मोईन अली और कृष्णप्पा गौतम को अपनी टीम के साथ जोड़ा। 9.25 करोड़ में खरीदे गए कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
हालांकि 32 वर्षीय इस ऑलराउंडर को आईपीएल में इतना तजुर्बा नहीं है और उन्होंने मात्र 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनका प्रदर्शन औसत रहा है। इस खिलाड़ी ने मात्र 14.30 की औसत से 186 रन बनाए हैं और उनके नाम 13 विकेट भी हैं। ऐसे में आगामी आईपीएल में गौतम से ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है।