3 महंगे खिलाड़ी जो IPL 2021 में उम्मीदों के मुताबिक कामयाबी हासिल नहीं कर पाए  

नीलामी में इन खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि मिली थी
नीलामी में इन खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि मिली थी

टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन का समापन हो चुका है। इस सीजन लीग राउंड में अच्छा करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जगह बनाई थी। हालांकि अंत में फाइनल मुकाबले में चेन्नई और कोलकाता की भिड़ंत हुयी, जिसमे सीएसके की टीम ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इस सीजन से पहले नीलामी प्रक्रिया हुयी थी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को बहुत अधिक धनराशि मिली थी तो कुछ बेस प्राइस में ही फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदे गए थे।

आईपीएल के इस सीजन में कई खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। कुछ खिलाड़ी बहुत ही प्रभावशाली रहे तो कुछ खिलाड़ियों ने काफी निराश किया। निराश करने वाले खिलाड़ियों में, उन खिलाड़ियों का भी नाम है जो ऑक्शन में बहुत महंगे खरीदे गए थे लेकिन कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो महंगे खरीदे गए लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया। हालांकि इस आर्टिकल में हम उन 3 महंगे खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

3 महंगे खिलाड़ी जो IPL 2021 में उम्मीदों के मुताबिक कामयाबी हासिल नहीं कर पाए

#3 झाय रिचर्डसन (14 करोड़)

झाय रिचर्डसन दूसरे चरण में नहीं शामिल हुए थे
झाय रिचर्डसन दूसरे चरण में नहीं शामिल हुए थे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने बिगबैश के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाए थे। रिचर्डसन को इसका ईनाम आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मिला, जहां उनको खरीदने के लिए काफी जद्दोजहद देखने को मिली और आखिर में उन्हें पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा।

एक बड़ी प्राइस टैग के साथ रिचर्डसन आईपीएल के इस सीजन में खेलने उतरे। हालांकि पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए वह बिगबैश वाली लय को कायम नहीं रख सके। रिचर्डसन ने 3 मैचों में 10.63 की इकॉनमी से रन लुटाए और मात्र 3 विकेट ही हासिल किये।

#2 काइल जेमिसन (15 करोड़)

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जेमिसन ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा ,है उसके बाद से लगातार प्रभावित किया है। जेमीसन ने अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी छाप छोड़ी। इसी कारण से उनके नाम की चर्चा ऑक्शन में खूब रही। जेमिसन को खरीदने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी और आखिरकार जेमिसन को 15 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया। जेमिसन से काफी उम्मीदें की जा रही थी, लेकिन वो ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके।

जेमिसन को इस सीजन शुरुआत में नियमित मौके मिले लेकिन वो ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए। जेमिसन ने 9 मैचों में मात्र 9 विकेट हासिल किये और बल्ले से मात्र 65 रन बनाए।

#1 क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़)

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का विश्व क्रिकेट में एक बड़ा कद है। इसी कारण से इनकी किसी भी टी20 लीग में काफी ज्यादा मांग रहती है। आईपीएल 2021 के ऑक्शन में भी मॉरिस को लेकर जबरदस्त मांग थी। मॉरिस की जबरदस्त डिमांड के बीच इन्हें 16.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा। मॉरिस की काबिलियत और बड़ी धनराशि के कारण उनसे काफी उम्मीदें की जा रही थी लेकिन मॉरिस का प्रदर्शन उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

मॉरिस ने 11 मैचों में 15 विकेट हासिल किए और इस दौरान उन्होंने 9.17 की इकॉनमी से रन खर्च किए। बल्ले के साथ मॉरिस का प्रदर्शन और भी साधारण और उनके बल्ले से मात्र 67 रन निकले।

Quick Links