#2 झाय रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज बिगबैश के 2020-21 सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को तंग किया और उनके विकेट चटकाते हुए इस सीजन सर्वाधिक विकेट अपने नाम किये। 29 विकेट लेने वाले रिचर्डसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण पंजाब किंग्स तेज गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ में इस गेंदबाज को खरीदा। ऐसे में रिचर्डसन से उसी प्रदर्शन की उम्मीद थी जैसा उन्होंने बिगबैश में किया था। अपने पहले आईपीएल मैच में रिचर्डसन बिलकुल ही असरदार नहीं साबित हुए और राजस्थान के बल्लेबाजों ने इनकी गेंदों पर जमकर रन बटोरे। रिचर्डसन ने 4 ओवर में 55 रन देते हुए मात्र एक विकेट ही हासिल किया।
#1 क्रिस मॉरिस
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस इस ऑक्शन में सभी की चर्चा का विषय रहे। इस ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ में राजस्थन रॉयल्स ने खरीदा और मॉरिस को ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स को इस खिलाड़ी से अच्छा प्रदर्शन की जरूरत थी। गेंदबाजी में मॉरिस ने शुरूआती ओवरों में रन देने के बाद खतरनाक दीपक हूडा और पूरन का विकेट हासिल किया लेकिन बल्लेबाजी के दौरान फ्लॉप रहे। 19वें ओवर में नंबर 8 पर बल्लेबजी करने आये मॉरिस 4 गेंदों में मात्र 2 रन ही बना पाए और उनकी यह पारी राजस्थान रॉयल्स की हार की वजह बनी।