विकेटकीपर किसी भी टीम का अहम हिस्सा होता है क्योंकि उसे मानसिक और शारिरिक रुप से मैदान में चौकन्ना रहना पड़ता है। हर टीम चाहती है कि स्टंप के पीछे कज़िम्मेदारी एक सुरक्षित हाथों में दी जाए। क्रिकेट इतिहास के शुरुआती दौर में विकेटकीपर की मुख्य ज़िम्मेदारी सिर्फ़ विकेट के पीछे गेंद को रोकने की होती थी। लेकिन पिछले 2 दशकों में विकेटकीपर को रोल में कई बदलाव देखने को मिले हैं, विकेटकीपिंग अब एक काम न रह कर एक कला बन गई है। इसकी शुरुआत एडम गिलक्रिस्ट के डेब्यू के बाद देखने को मिली। गिली न सिर्फ़ विकेट के पीछे कमाल की कीपिंग करते थे बल्कि बतौर बल्लेबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन करते थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि कई बार विकेटकीपर को अपने पैड हटाने को कहा जाता है और गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है। कुछ विकेटकीपर बॉलिंग के दौरान विकेट लेने में कामयाब भी रहे हैं। हम यहां उन 3 महान विकेटकीपर को लेकर चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे में विकेट हासिल किया है।
#3 ततेंदा तायबू
ततेंदा तायबू को ज़िम्बाब्वे के एक महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है। तायबू को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र के कप्तान के तौर पर याद किया जाता है। वो महज़ 20 साल और 358 दिन में इस अफ़्रीकी टीम के कपेतान बने थे। हांलाकि उनका ये रिकॉर्ड जल्द ही अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद ख़ान तोड़ देंगे। 29 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के ख़िलाफ़ हरारे में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए गेंदबाज़ी की थी और उपल थारंगा और थिलिना कानदांबी का विकेट लिया था। उन्होंने 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच के ठीक एक हफ़्ते बाद ही उन्होंने 6 मई 2004 को टेस्ट मैच के दौरान सनथ जयसूर्या को आउट किया था। तायबू ने 28 टेस्ट मैच में 1545 रन और 150 वनडे में 3393 रन बनाया था।
#2 एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के खेल को नए तरीके से परिभाषित किया है। वो प्रोटियास टीम में विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं। वो मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगा सकते हैं, यही वजह है कि उन्हें ‘मिस्टर 360 डिग्री’ कहा जाता है। हाल में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। लेकिन उन्होंने क्रिकेट को कई ऐसी यादें दीं हैं जो कभी भुलाई नहीं जा सकती। उन्होंने वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाए हैं। इन रिकॉर्ड्स के अलावा उनके नाम एक और रिकॉर्ड है जो बेहद ख़ास है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 9 अप्रैल 2005 को उन्होंने डेरेन पॉवेल और टीनो बेस्ट को आउट किया था। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। साल 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स ने 1 विकेट हासिल किया था। आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने सात रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।
#3 राहुल द्रविड़
हर कोई राहुल द्रविड़ को एक महान बल्लेबाज़ के तौर पर जानता है। उन्होंने काफ़ी कम वक़्त के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की है। उस वक़्त भारतीय टीम को एक अच्छे विकेटकीपर की तलाश थी, ऐसे में ये ज़िम्मेदारी द्रविड़ के कंधे पर आ गई थी। कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी की और विकेट भी हासिल किए हैं। साल 1999 में जब पाकिस्तान के टीम भारत दौरे पर आई थी तब द्रविड़ को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया था। उस वनडे सीरीज़ में उन्होंने सईद अनवर का विकेट लिया था। इसके बाद की सीरीज़ में उन्होंने गैरी कर्स्टन, लांस क्लूज़नर और शॉन पोलॉक का विकेट लिया था। अगर टेस्ट की बात करें तो द्रविड़ ने 10 मई 2002 को वेस्टइंडीज़ के रिडले जैकब्स को आउट किया था। लेखक- प्रसाद मांदती अनुवादक- शारिक़ुल होदा