#2 एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के खेल को नए तरीके से परिभाषित किया है। वो प्रोटियास टीम में विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं। वो मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगा सकते हैं, यही वजह है कि उन्हें ‘मिस्टर 360 डिग्री’ कहा जाता है। हाल में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। लेकिन उन्होंने क्रिकेट को कई ऐसी यादें दीं हैं जो कभी भुलाई नहीं जा सकती। उन्होंने वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाए हैं। इन रिकॉर्ड्स के अलावा उनके नाम एक और रिकॉर्ड है जो बेहद ख़ास है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 9 अप्रैल 2005 को उन्होंने डेरेन पॉवेल और टीनो बेस्ट को आउट किया था। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। साल 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स ने 1 विकेट हासिल किया था। आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने सात रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।