हर कोई राहुल द्रविड़ को एक महान बल्लेबाज़ के तौर पर जानता है। उन्होंने काफ़ी कम वक़्त के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की है। उस वक़्त भारतीय टीम को एक अच्छे विकेटकीपर की तलाश थी, ऐसे में ये ज़िम्मेदारी द्रविड़ के कंधे पर आ गई थी। कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी की और विकेट भी हासिल किए हैं। साल 1999 में जब पाकिस्तान के टीम भारत दौरे पर आई थी तब द्रविड़ को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया था। उस वनडे सीरीज़ में उन्होंने सईद अनवर का विकेट लिया था। इसके बाद की सीरीज़ में उन्होंने गैरी कर्स्टन, लांस क्लूज़नर और शॉन पोलॉक का विकेट लिया था। अगर टेस्ट की बात करें तो द्रविड़ ने 10 मई 2002 को वेस्टइंडीज़ के रिडले जैकब्स को आउट किया था। लेखक- प्रसाद मांदती अनुवादक- शारिक़ुल होदा