आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं ये 3 तेज गेंदबाज
आईपीएल 2020 की नीलामी का समय नजदीक आ रहा है। 19 दिसंबर को कोलकाता शहर में आईपीएल-13 की नीलामी होगी। इस नीलामी में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों के पास इस नीलामी में मालामाल होना का पूरा मौका होगा।
इस नीलामी से पहले सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन व रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की भी लिस्ट 15 नवंबर को जारी कर दी थी। कई टीमों ने अपने तेज गेंदबाजों को भी रिलीज किया था।
अब कई टीमें नीलामी से अपनी टीम में तेज गेंदबाजों को जोड़ना चाहेगी और आज हम उन 3 तह गेंदबाजों को ही बात करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क पिछले 3 आईपीएल सीजन से नहीं खेल पाए हैं। हालांकि आईपीएल 2020 में वह जरुर खेलना चाहेंगे। वह टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। उनकी क़ाबलियत से हर कोई अच्छी तरह से वाखिफ है। वह 150 किमी की रफ़्तार से गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं।
अभी हाल में ही उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी।पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उनकी शानदार गेंदबाजी का नमूना देखने को मिला था।
मिचेल स्टार्क का आईपीएल रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने आईपीएल के 27 मैचों में 7.16 के बेहतरीन इकॉनामी रेट से कुल 34 विकेट लिए हुए हैं। आईपीएल 2020 में उन्हें एक बड़ी रकम मिलना तय है। यह भी हैरान करने वाली बात नहीं होगी, कि अगर वह इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हों।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।