#2 वसीम अकरम (916)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को बाएं हाथ का सबसे बेहतरीन गेंदबाज कहा जा सकता है। अकरम के पास स्विंग कराने का शानदार हुनर था और इसी वजह से उन्हें स्विंग का सुल्तान भी कहा जाता था। अकरम ने अपने करियर में कई मैच अपनी गेंदबाजी से जितवाए। अकरम के नाम वनडे क्रिकेट में 502 विकेट, वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 414 विकेट दर्ज हैं। इस तरह अकरम के नाम कुल 916 अंतर्राष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं।
#1 ग्लेन मैक्ग्राथ (949)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने अपनी स्विंग और सटीक लाइन एंड लेंथ से दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं और अपनी टीम की कामयाबी में अहम रोल निभाया है। मैक्ग्राथ का करियर बहुत ही शानदार रहा और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप समेत एशेज में भी अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैक्ग्राथ ने 376 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 949 विकेट अपने नाम किये हैं। मैक्ग्राथ ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में अपने करियर का अंत ऑस्ट्रेलिया के लिए 5-0 की एशेज वाइटवॉश के साथ-साथ 2007 के विश्व कप में टूर्नामेंट अवार्ड के खिलाड़ी से किया।