आईपीएल (IPL) की शुरुआत जब 2008 में हुई थी तब इसमें खेले गए पहले मुकाबले से ही सभी ने अंदाज़ा लगा लिया था कि इस लीग में बल्लेबाजों का बोलबाला रहने वाला है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस टूर्नामेंट में हर बल्लेबाज निडर होकर खेलना पसंद करता है और ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में होता है।
अभी तक आईपीएल में क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई दिग्गज ऐसे रहे हैं जिन्होंने गेंदबाजों की पिटाई करते हुए बहुत सारे रन उनके खिलाफ बनाये हैं। तो वहीं आईपीएल में ऐसे सफल गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होंने समय-समय पर इन बल्लेबाजों पर अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये दबाव बनाने में सफलता हासिल की साथ में इनके विकेट भी चटकाए हैं।
आईपीएल में अभी तक जिस गेंदबाज के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं उनका नाम ड्वेन ब्रावो है, जबकि दूसरे स्थान पर लसिथ मलिंगा 170 विकेटों के साथ बने हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 तेज गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
3 तेज गेंदबाज जिन्होंने IPL की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है
#3 5/10 - जसप्रीत बुमराह बनाम केकेआर (2022)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। तेज गेंदबाज जिस तरह भारतीय टीम की गेंदबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाता है वही काम आईपीएल में मुंबई के लिए करता है। मुंबई के लिए खेलते हुए बुमराह ने कई मौकों पर अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये इस टीम को जीत दिलाई है।
आईपीएल के 15वें सत्र का 56वां मैच मुंबई बनाम कोलकाता खेला गया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाये थे। मुंबई की ओर से मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने स्पेल में 10 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले को जीतने के लिए मुंबई को 166 रन बनाने थे लेकिन मुंबई की पूरी टीम 17.3 ओवरों में 113 रनों पर ढेर हो गई। मैच में बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।
#2 6/14 - सोहेल तनवीर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2008)
आईपीएल के पहले संस्करण में कुछ चुनिंदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसमें खेलने का मौका मिला था। तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक थे। जो पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे।
इस सीजन में तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप भी जीती थी। इसके अलावा 37 वर्षीय इस गेंदबाज ने सीएसके के खिलाफ खेले अपने पहले मुकाबले में आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया। है। चेन्नई के खिलाफ खेले इस मैच में सोहेल ने 14 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किये थे, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 3.50 का रहा था।
#1 6/12 - अल्जारी जोसेफ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2019)
वेस्टइंडीज के 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ आईपीएल के 12वें सत्र में मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा थे। इसी सत्र के 19वें मैच में जोसेफ ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मुकाबले में इस तेज गेंदबाज ने 3.4 ओवरों में 12 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे। जोसेफ की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को इस मैच में 40 रनों से मात देते हुए मैच जीता था।