IPL 2020: आईपीएल में इस सीजन के 3 सबसे तेज गेंदबाज

एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे

आईपीएल में इस बार शुरुआती दौर में बल्लेबाजों ने अपना ख़ासा दमखम दिखाया लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ गेंदबाजों ने अभी अपना बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि आईपीएल को गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों का टूर्नामेंट माना जाता है लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन नजर अंदाज भी नहीं किया जा सकता है। यही आईपीएल की खूबसूरती है कि यहाँ हर विभाग में बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलती है।

इस बार आईपीएल में स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। युएई की पिचों ने भी तेज गेंदबाजों का बखूबी साथ दिया है। यही कारण है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों ने ज्यादातर तेज गेंदबाज ही मिलेंगे। तेज गेंदबाजों ने अपना पूरा जोर लगातार तूफानी गेंदबाजी करने का प्रयास भी किया है। तेज गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने का पुराना तरीका है जो यहाँ भी देखने को मिला है। इस आर्टिकल में तीन उन गेंदबाजों का जिक्र किया है जिन्होंने इस सीजन आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाजी की है। यहाँ टॉप तीन तेज गेंदों का जिक्र नहीं किया गया है। तीन गेंदबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने सबसे तेज गेंदें डाली हैं।

आईपीएल 2020 में सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज

जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स के इस तेज गेंदबाज का नाम आना लाजमी है क्योंकि उनकी गेंदों में काफी गति होती है। जोफ्रा आर्चर की इस सीजन सबसे तेज गेंद 153.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रही है। इस आईपीएल में टॉप दस तेज गेंदों में चार बार जोफ्रा आर्चर का नाम है। इसका मतलब है कि आर्चर ने अपनी सबसे तेज गेंद से थोड़ी कम स्पीड से गेंद डाली जिसे टॉप दस में स्थान मिला है।

लोकी फर्ग्युसन

लोकी फर्ग्युसन
लोकी फर्ग्युसन

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस गेंदबाज को देरी से खिलाया, अन्यथा टॉप पर भी फर्ग्युसन का नाम देखने को मिल सकता था। फर्ग्युसन ने इस आईपीएल में 153.8 की स्पीड से गेंद डाली है। सबसे तेज गेंदबाजी वाली सूची में उनका दूसरा स्थान है और टॉप दस गेंदों में उनकी गेंद पांचवें नम्बर पर है।

एनरिक नॉर्टजे

एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे

दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज ने केवल इस सीजन बल्कि पूरा आईपीएल इतिहास की तेज गेंद डाली है। नॉर्टने ने 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली जो आईपीएल की ऑल टाइम तेज गेंद है। टॉप दस तेज गेंदों में एनरिक नॉर्टजे का नाम पांच बार आया है। उनके बाद जोफ्रा आर्चर ने चार बार अपना नाम शामिल कराया है।

Quick Links