भारतीय टीम में कभी भी धुरंधर बल्लेबाजों की कमी नहीं रही। हर समय भारतीय क्रिकेट को नए सितारे मिलते गए, मौजूदा क्रिकेट में भारतीय टीम के पास कई ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जिन्होंने अपने खेल के दम पर भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दिलाई है।
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है। वहीं दूसरे पायदान पर विराट कोहली (36) और तीसरे पायदान पर सौरव गांगुली (22) तो चौथे स्थान पर रोहित शर्मा (20) और पांचवें स्थान पर शिखर धवन (15) हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
3# मोहम्मद अजहरुद्दीन
बड़ौदा, 17 दिसंबर 1988 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे मैच 2 विकेट से जीता, उससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 47.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल किया। इस लक्ष्य पीछा करते हुए मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शानदार शतक बनाया जहां उन्होंने 62 गेंदों में 100 रन बनाए, वही अपनी पूरी पारी में 65 गेंदों में 108* रन की शानदार पारी खेली थी।
2# वीरेंदर सहवाग
हैमिल्टन,11 मार्च 2009 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में चौथा वनडे मैच खेला गया, इस मैच में बारिश के चलते कई बार खेल को रोका गया। जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा।
जिसका जवाब देते हुए भारतीय टीम ने बड़े आराम से इस मैच को जीत लिया इस मैच में वीरेंदर सहवाग ने 61 गेंदों की मदद से 100 रन पूरे किए थे। वीरेंदर सहवाग ने अपनी पारी में 125* रन 74 गेंदों में बनाए थे जिसके कारण उन्हें उस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
1# विराट कोहली
जयपुर,16 अक्टूबर 2013 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 43.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर इस मैच को बड़े आराम से जीत लिया। इस मैच में भारत की तरफ से शिखर धवन ने 95 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने 141* रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में विराट कोहली ने 52 गेंदों में 100* रन बनाकर किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।