रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या आरसीबी के बारे में आईपीएल शुरू होने से पहले कई दावे देखने को मिले थे। आरसीबी की टीम भी इस बार काफी सॉलिड नजर आ रही थी और टूर्नामेंट में उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन प्लेऑफ़ में आकर आरसीबी की टीम ने आत्मसमर्पण जैसा कर दिया। कागज़ पर धाकड़ दिखने वाली इस टीम के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन को पिछले कुछ मैचों में देखा गया है। यह सिर्फ हैदराबाद के खिलाफ हुए प्लेऑफ़ की ही बात नहीं है। अन्य कुछ मैचों में भी कम स्कोर मैच आरसीबी के लिए रहे हैं।
नीलामी के समय कुछ गेंदबाजों को टीम में शामिल कर आरसीबी ने एक मजबूत टीम होने का अहसास दिलाने का प्रयास किया था और आईपीएल की शुरुआत में यह नजर भी आ रहा था। अचानक टीम की निरन्तरता में कमी आई और प्रदर्शन रिवर्स हो गया। खिलाड़ी फ्लॉप होने लगे और कई बार मौके मिलने के बाद भी अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल में अगर कोई खिलाड़ी 10 मैच खेलता है, तो उसे कम से कम दो मैच अपने प्रदर्शन से टीम को जिताने चाहिए। आरसीबी के लिए ऐसा कई खिलाड़ियों ने नहीं किया जिनके कारण टीम को प्लेऑफ़ में आकर हार का सामना करना पड़ा। प्लेऑफ़ में भी यह टीम शुरुआती कुछ जीत के कारण पहुंची। इस आर्टिकल में आरसीबी के 3 उन खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है जिनकी वजह से टीम आईपीएल से बाहर हो गई।
आरसीबी 3 खिलाड़ियों के कारण बाहर हुई
शिवम दुबे
बतौर ऑल राउंडर खेलने वाला यह खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहा। विराट कोहली ने शिवम दुबे को कई मौके दिए लेकिन वह खरा नहीं उतर पाए। लगातार शिवम दुबे खराब प्रदर्शन करते रहे जिससे टीम पर दबाव भी बढ़ा। दुबे ने 11 मैच खेले और 129 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में दुबे ने 4 विकेट हासिल किये। बतौर ऑल राउंडर इस प्रदर्शन से टीम को जीत नहीं मिल सकती।
क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस को इस साल बतौर ऑल राउंडर ही टीम में शामिल किया गया था। मॉरिस भी अपने नाम के अनुसार खेल नहीं दिखा पाए। क्रिस मॉरिस ने गेंदबाजी में तो बेहतर किया और 9 मैचों में 11 विकेट झटके लेकिन बल्लेबाजी में उनके नाम 34 रन रहे। बतौर ऑल राउंडर आपको हर विभाग में प्रयास करना होता है। आरसीबी का ग्राफ जब गिरना शुरू हुआ, तो इस गेंदबाज का नाम भी उसमें शामिल रहा।
आरोन फिंच
इस बार आईपीएल में आरसीबी के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी रहे आरोन फिंच। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान ने अपने नाम के अनुरूप आधा प्रदर्शन भी नहीं किया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने उन्हें लगातार मौके दिए और 12 मैचों में टीम में शामिल किया। आरोन फिंच सिर्फ 268 रन बनाने में कामयाब रहे। 111 के स्ट्राइक रेट और एक अर्धशतक के साथ फिंच का खेल खराब रहा।