आईपीएल का आगाज होने के बाद से लेकर अब तक काफी बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। कुछ टीमों ने शुरुआत में हैरान करने वाला प्रदर्शन किया, तो कुछ टीमों ने निराश भी किया। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के दौरान काफी ज्यादा खेलते हैं। रेशियो में भी विदेशी खिलाड़ी चार ही हो सकते हैं इसलिए आईपीएल में भारतीयों की संख्या ज्यादा होना लाजमी है। यही कारण है कि आईपीएल की लोकप्रियता भी चरम पर है।
इस साल कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को भारत से बाहर आयोजित कराया जा रहा है। ऐसे में दुबई के दे मैदानों पर गेंद जब छक्कों के लिए बाहर जाती है। तो टीवी पर देखने वाले हर फैन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। एक दशक से भी ज्यादा समय से चल रहे आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की भी अपनी एक अलग छाप है। विदेशी खिलाड़ियों ने भी खुद के बेहतरीन कौशल को प्रदर्शित करते हुए आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है। इन सभी खिलाड़ियों के भी फैन भारत में काफी ज्यादा तादाद में बने हैं। इस आर्टिकल में भी ऐसे कुछ विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र किया जा रहा है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच वाले विदेशी
शेन वॉटसन
इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे शेन वॉटसन ने कई अलग-अलग टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला है। आईपीएल में चेन्नई के लिए अभी वह नियमित ओपनर के तौर पर खेलते हैं। शेन वॉटसन ने आईपीएल में अब तक 156 मुकाबलों में शिरकत की है। फाइनल मैचों में वॉटसन ने कुछ मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
किरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के लिए शुरू से खेलने वाले किरोन पोलार्ड ने अन्य किसी भी टीम के लिए आईपीएल में नहीं खेला। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 150 मैच पूरे किये जो किसी अन्य खिलाड़ी ने सिंगल टीम से खेलते हुए इतने मैचों में शिरकत नहीं की। किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बेहतरीन ऑल राउंडर माने जाते हैं और इस टीम में उनके रहने से अलग तरह की ऊर्जा रहती है।किरोन पोलार्ड अपने दिन किसी भी गेंदबाज की धुनाई करते हुए रनों में तेजी लाने में सक्षम हैं।