3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में दोबारा शामिल कर सकती है

चेन्नई सुपर किंग्स पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाती है
चेन्नई सुपर किंग्स पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाती है

#2 शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

भारत के उभरते हुए स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल 2022 की नीलामी में सभी टीमों की नजर होगी । शार्दुल ठाकुर एक बेहतरीन ऑलराउंडर है जो अहम मौकों पर विकेट निकालकर देने की कला बखूबी जानते हैं और साथ ही साथ बल्लेबाजी में भी बड़े-बड़े शॉट लगाने का भी दमखम रखते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स में आने से उनके करियर को एक नई दिशा प्राप्त हुई। आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा,उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए और सीएसके की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को चेन्नई की टीम खोना नहीं चाहेगी और वह ऑक्शन में अवश्य उन्हें वापस खरीदने की पूरी कोशिश करेंगे।

#1 फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

आईपीएल में अनुभवी खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो उसमें दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी को जरूर शामिल किया जाता है। आईपीएल में डू प्लेसी कई सालों से खेल रहे हैं और हमेशा से ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे हैं। पिछले कुछ सीजन में लगातार मौका मिलने पर उन्होंने जबरदस्त योगदान दिया है और पिछले सीजन उन्होंने 600 से भी अधिक रन बनाये थे। इसके अलावा फील्डिंग में भी उनका कोई जोड़ नहीं है और बाउंड्री लाइन पर दर्शनीय कैच लपकते हैं। ऐसे में सीएसके की टीम इस दिग्गज को वापस खरीद कर युवा खिलाड़ियों के साथ जोड़ सकती है।

Quick Links