#2 ट्रेंट बोल्ट
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार ट्रेंट बोल्ट एक अव्वल दर्जे के गेंदबाज है। चाहे बात शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की हो या अंत के ओवरों में रन बचाने की, ट्रेंट बोल्ट हर चुनौती पर हमेशा खड़े उतरे हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर एक खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है।
बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल 2020 में शानदार 25 विकेट झटके व आईपीएल 2021 में भी 13 विकेट अपने नाम किये थे। उनके सफल प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस एक बार फिर से उन्हें अपनी टीम में लाने की पूरी कोशिश करेगी।
#1 इशान किशन
छोटे कद का यह विस्फोटक बल्लेबाज जब अपनी लय में होता है तो किसी भी गेंदबाज को उन्हे रोकना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है। उनके छक्के लगाने की कला से हम सभी वाकिफ हैं और आईपीएल 2020 में वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को उस वर्ष चैंपियन भी बनवाया था।
केवल चार ही खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम की वजह से मुंबई इंडियंस उन्हें अपने साथ जोड़ नहीं सकी और ऐसे में उनकी निगाहें अपने इस खिलाड़ी को वापस पाने पर होंगी। यह देखना मजेदार होगा कि क्या मुंबई इंडियंस नीलामी की इस जंग में अपने इस खिलाड़ी को वापस ला पाएगी या नहीं।