#2 शिखर धवन और विराट कोहली (212 ), कैनबरा, 2016
साल 2016 में ही कैनबरा में खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्नर , फिंच और स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा। रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज़ पर विराट और शिखर ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने मौका मिलने पर रन भी बटोरें।
शिखर और विराट के बीच 212 रन की शानदार साझेदारी हुयी और यह भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। हालाँकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारत को हार मिली थी।
#1 वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह (213), सिडनी, 2004
साल 2004 में खेली गयी ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच वनडे सीरीज के सातवें मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत की तरफ से गांगुली और पार्थिव पटेल के विकेट जल्द ही गिर गए थे। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। इन दोनों ने इस मैच में शतक जड़े थे। दोनों के बीच 206 गेंदों में 213 रन की साझेदारी हुयी थी। भारत यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत हार गया था।