3 सबसे बड़ी साझेदारी जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ देखने को मिली हैं 

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने शानदार बल्लेबाजी की
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने शानदार बल्लेबाजी की

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में सुपर-12 की जंग शुरू होने के साथ ही अब रोमांच बढ़ने लगा है। टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 में कुछ टीमों के मुकाबलों पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें पहला बड़ा मुकाबला रविवार को भारत (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच (Ind vs Pak) में भारत को पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हराने में सफलता हासिल की। पाकिस्तान से इस मैच में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन पाक टीम ने हर किसी को गलत साबित करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस तरह पाकिस्तान भारत की वर्ल्ड कप स्ट्रीक को खत्म किया।

पाकिस्तान की टीम के लिए उनके गेंदबाजों ने तो कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य 152 रन के लक्ष्य को उनके ओपनर्स ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया और भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले भी भारत के खिलाफ कई बड़ी साझेदारी देखने को मिल चुकी हैं और इस आर्टिकल में हम उनमें से 3 सबसे बड़ी साझेदारियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 सबसे बड़ी साझेदारी जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ देखने को मिली हैं

#3 डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (104 रन), 2010

दोनों खिलाड़ियों ने तेजतर्रार पारियां खेली थी
दोनों खिलाड़ियों ने तेजतर्रार पारियां खेली थी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वैसे तो बेहतरीन और रोमांचक मैच देखे जाते हैं। लेकिन साल 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से हरा दिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में ही 104 रन जोड़ डाले थे। वॉटसन ने 32 गेंद में 54 रन और वॉर्नर ने 42 गेंद में 72 रन की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 135 रन पर आउट कर 49 रनों से जीत हासिल की।

#2 डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (133 रन), 2012

वॉर्नर और वॉटसन एक बार फिर भारत के लिए परेशानी का सबब बने
वॉर्नर और वॉटसन एक बार फिर भारत के लिए परेशानी का सबब बने

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 की तरह ही 2012 के वर्ल्ड कप में भी भारत को हराया था। 2012 में श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ग्रुप चरण के इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 140 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन के बीच हुई 133 रन की साझेदारी की मदद से भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में वॉर्नर ने 41 गेंद में नाबाद 63 रन और शेन वॉटसन ने 42 गेंद में 72 रन बनाए थे।

#1 मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (152 रन), 2021

पाकिस्तानी ओपनर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की
पाकिस्तानी ओपनर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की

वर्ल्ड कप में भारत को हराने का सपना पाकिस्तान बहुत लम्बे समय से देख रहा था और आखिर में उनका यह सपना साकार हो गया। पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया। दुबई में खेले गए मैच में पाक ने 10 विकेट से हरा दिया और शानदार अंदाज में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत की स्ट्रीक का अंत किया। इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया। कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंद में 68* रन और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में 79* रन की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications