3 सबसे बड़ी साझेदारी जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ देखने को मिली हैं 

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने शानदार बल्लेबाजी की
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने शानदार बल्लेबाजी की

#2 डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (133 रन), 2012

वॉर्नर और वॉटसन एक बार फिर भारत के लिए परेशानी का सबब बने
वॉर्नर और वॉटसन एक बार फिर भारत के लिए परेशानी का सबब बने

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 की तरह ही 2012 के वर्ल्ड कप में भी भारत को हराया था। 2012 में श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ग्रुप चरण के इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 140 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन के बीच हुई 133 रन की साझेदारी की मदद से भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में वॉर्नर ने 41 गेंद में नाबाद 63 रन और शेन वॉटसन ने 42 गेंद में 72 रन बनाए थे।

#1 मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (152 रन), 2021

पाकिस्तानी ओपनर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की
पाकिस्तानी ओपनर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की

वर्ल्ड कप में भारत को हराने का सपना पाकिस्तान बहुत लम्बे समय से देख रहा था और आखिर में उनका यह सपना साकार हो गया। पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया। दुबई में खेले गए मैच में पाक ने 10 विकेट से हरा दिया और शानदार अंदाज में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत की स्ट्रीक का अंत किया। इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया। कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंद में 68* रन और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में 79* रन की पारी खेली।

Quick Links