T20I में भारत के लिए छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, हार्दिक-दुबे ने रचा इतिहास

India v England - 4th T20I - Source: Getty
India v England - 4th T20I - Source: Getty

IND vs ENG 4th T20I: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने हैं। इस सीरीज का चौथा मैच पुणे में खेला गया, जिसे टीम इंडिया 15 रन से जीत। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का रहा है।

दोनों बल्लेबाजों ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करती हुए पचासे जड़े। इस दौरान हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे की जोड़ी ने मिलकर T20I में टीम इंडिया के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। इस आर्टिकल में हम T20I में भारत के लिए छठे या उससे नीचे के विकेट लिए हुई 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप के बारे में जानेंगे।

3. 70 रन, विराट कोहली-हार्दिक पांड्या बनाम इंग्लैंड (2021)

2021 में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई है। दोनों टीमों को बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन विराट कोहली (77*) ने बनाए थे। इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की थी।

2. 87 रन, हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे बनाम इंग्लैंड (2025)

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की जोड़ी इस लिस्ट में अब दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है। पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। पांड्या 30 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के शमंइल रहे। वहीं, दुबे के बल्ले से भी 53 रन की अहम पारी आई। इनकी पारियों की मदद से टीम इंडिया एक चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा करने में कामयाब हुई। भारतीय टीम ने इस मैच को 15 रन से जीता।

1. 91 रन, सूर्यकुमार यादव-अक्षर पटेल बनाम श्रीलंका (2023)

2023 में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे। सूर्या ने 51 रन बनाए थे, जबकि अक्षर ने 65 रन की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications