3 सबसे बड़ी साझेदारियां जो T20I में भारत के खिलाफ देखने को मिली हैं 

Neeraj
भारत के खिलाफ T20I में किसी भी विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप
भारत के खिलाफ T20I में किसी भी विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारियों का बहुत महत्व होता है। क्रिकेट इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने साझेदारियों के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की है। हालाँकि टेस्ट और वनडे के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में बहुत कम ऐसे मौके आते हैं जब दो बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी देखने को मिलती है।

टी20 क्रिकेट में सभी बल्लेबाजों की कोशिश तेजी से रन बनाने के होती है, ऐसे में बल्लेबाज ज्यादा जोखिम उठाते हुए स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाने में लगे होते हैं। इसी चक्कर में बहुत से मौकों पर बल्लेबाज अपना विकेट भी गंवा देते हैं। यही वजह है कि टी20 में दो बल्लेबाजों के बीच ज्यादा बड़ी साझेदारी नहीं पनप पाती हैं। हालाँकि कई बल्लेबाजों की जोड़ियां टी20 अंतरराष्ट्रीय में बड़ी साझेदारियां निभाने में सफल रही हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 सबसे बड़ी साझेदारियों का जिक्र करेंगे जो T20I में भारत के खिलाफ किसी भी विकेट लिए हुई हैं।

ये हैं वो 3 सर्वोच्च साझेदारियां जो T20I में भारत के खिलाफ हुई हैं

#3 133 रन - डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (कोलंबो, 2012)

डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (Image - Espn)
डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (Image - Espn)

टी20 वर्ल्ड कप का 2012 में 16वां मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया था। कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 140/7 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 14.5 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया था। कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे। इस साझेदारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने 39 गेंदों में 59 और वॉटसन ने 42 गेंदों में 72 रनों का योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुकाबले में 9 विकेटों से पराजित किया था।

#2 152* रन - बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान (दुबई, 2021)

बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान (Image - Espn)
बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान (Image - Espn)

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती तब मुकाबला काफी रोमांचक होता है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ी थी। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये थे।

जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 18वें ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया था। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान और कप्तान बाबर आजम के बीच पहले विकेट के लिए 152* रनों की पार्टनरशिप हुई थी। इस पार्टनरशिप में रिज़वान ने 55 गेंद में नाबाद 79 और आजम ने 52 गेंद पर 68* रन बनाये थे।

#1 174* रन - डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक (गुवाहाटी, 2022)

डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक (Image - Espn)
डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक (Image - Espn)

T20I में भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे साझेदारी 174* रनों की है। यह साझेदारी 2, अक्टूबर, 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक के बीच चौथे विकेट के लिए हुई थी। इस पार्टनरशिप में डी कॉक ने नाबाद 60 और बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर ने 106* रनों का योगदान दिया था। हालाँकि इस रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बावजूद भारत ने मुकाबले में प्रोटियाज टीम को 16 रनों से हराया था।

Quick Links