3 सबसे बड़ी साझेदारियां जो भारत की ओर से T20I में नौवें विकेट के लिए देखने को मिली

T20 में भारत की ओर से नौवें विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां
T20I में भारत की ओर से नौवें विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) T20I सीरीज एक हाई स्कोरिंग मैच के साथ खत्म हुई, जहाँ पहले से सीरीज गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) अपना सम्मान बचाने के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम में उतरी थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज कर भारत के हाथों सफाया होने से खुद को बचाया। दक्षिण अफ्रीका के जीत के नायक राइली रूसो (Rilee Russouw) रहे, जिनकी नाबाद शतकीय पारी की बदौलत प्रोटियाज टीम ने भारत के सामने 228 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में लगातार विकेट गंवाने के कारण भारतीय टीम 18.3 ओवरों में 178 रन पर सिमट गई।

120 रनों पर 8 विकेट खो देने के बाद निचले क्रम में दीपक चाहर और उमेश यादव ने विपक्षी गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश की और भारत की ओर से T20I में नौवें विकेट के लिए सर्वाधिक रन जोड़ दिए। ऐसे ही कई मौके रहे हैं जब T20I में भारतीय बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए जोर दिखाया है और ढेर सारे रन जोड़े हैं।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 नौवें विकेट के लिए T20I में भारत के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारियों का जिक्र करेंगे।

इन 3 भारतीय जोड़ियों ने नौवें विकेट के लिए T20I में सबसे बड़ी साझेदारियां की हैं

#3 एमएस धोनी और आर अश्विन (29) बनाम इंग्लैंड, 2011

भारत बनाम इंग्लैंड 2011 एकमात्र T20I मुकाबला
भारत बनाम इंग्लैंड 2011 एकमात्र T20I मुकाबला

इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर 2011 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए T20I मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथो 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उस मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी और आर अश्विन के बीच 29 रनों की साझेदारी आज भी भारत की ओर से T20I में नौवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही, 17वें ओवर में 91 रनों पर आठवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

#2 रोहित शर्मा और जहीर खान (36) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2010 T20I वर्ल्ड कप
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2010 T20I वर्ल्ड कप

7 मई 2010 को T20I वर्ल्ड कप के 15 वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 17.4 ओवरों में 135 रनों पर ही सिमट गई और 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद 15वें ओवर से लेकर 18वें ओवर के बीच रोहित शर्मा और जहीर खान के बीच चली साझेदारी भारत की ओर से T20I में नौवें विकेट के लिए बनाई गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस साझेदारी में दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर 36 रन जोड़े थे, जिसमें ज़हीर खान ने मात्र 9 रनों का योगदान दिया।

#1 दीपक चाहर और उमेश यादव (48) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2022

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी T20I मुकाबला
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी T20I मुकाबला

बीते मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20I सीरीज के आखिरी T20I मुकाबले में भारत को विपक्षी टीम के हाथों 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के द्वारा दिए गए 228 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर ने 178 रनों पर सिमट गई। 13वें ओवर में 120 रनों पर आठवां झटका लगने के बाद, मैदान पर दीपक चाहर (31) और उमेश यादव (20*) ने साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े और भारत की ओर से इस विकेट के लिए 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर सर्वाधिक रन जोड़ दिए। हालाँकि, यह साझेदारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar