#2 एबी डीविलियर्स
इस लिस्ट में दूसरा नाम है एबी डीविलियर्स का। जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने आरसीबी की ओर से साल 2011 के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और इस दौरान उन्होंने टीम की ओर से 113 मैचों की 103 पारियों में 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 3282 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 133 रनों का है। डीविलियर्स ने इस दौरान 3 शतक के अलावा 174 छक्के और 275 चौके भी लगाए हैं। उनका अभी तक का सफर इस टीम के साथ बेहद शानदार रहा है।
#1 विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ना केवल इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, बल्कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में आरसीबी की टीम की ओर से 163 मैचों की 155 पारियों में 5412 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रनों का है। उनके इन रनों में 5 शतक और 34 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कुल 177 छक्के और 434 चौके भी लगाए हैं।