3 सबसे बड़े स्कोर जो भारत ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाये हैं 

अजिंक्या रहाणे और विराट कोहली
अजिंक्या रहाणे और विराट कोहली

#2 566/8, नागपुर टेस्ट, 2010

Ad
राहुल द्रविड़ ने एक बेहतरीन पारी खेली थी
राहुल द्रविड़ ने एक बेहतरीन पारी खेली थी

2010 में भारत में खेली गयी टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा था और दोनों मैच ड्रॉ हुए थे। ऐसे में भारत के लिए सीरीज जीतने का मौका केवल आखिरी टेस्ट मैच में था। नागपुर में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम के 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए और पहली पारी मात्र 193 रन पर सिमट गयी।

Ad

इसके बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने नंबर 3 पर 191 रन की बेहतरीन पारी खेली और अंत में एमएस धोनी ने 98 रन बनाये। इस तरह भारत ने अपनी पहली पारी में 566/8 का स्कोर खड़ा किया। आखिरी में भारत ने यह मैच एक पारी और 198 रन से जीतकर सीरीज भी जीत ली थी।

#1 583/7, अहमदाबाद टेस्ट, 1999

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

1999 में भारत दौरे पर आयी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था और दूसरा भारत ने जीता था। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने सीरीज बचाने की चुनौती थी।अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम के लिए ओपनर रमेश ने शानदार शतक लगाया और इसके बाद सचिन तथा गांगुली की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। सचिन ने इस मैच में 217 रन बनाये, वहीं गांगुली ने भी 125 रन की पारी खेली। आखिरी में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ ने एक अहम साझेदारी की और भारत ने 583/7 का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications