3 सबसे बड़े T20I स्कोर जो राजकोट के मैदान पर बने हैं, भारत का रहा है दबदबा

Neeraj
India v England - 2nd T20I - Source: Getty
India v England - 2nd T20I - Source: Getty

Highest T2OI score at Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में मंगलवार को खेला जाना है। फिलहाल भारतीय टीम 2-0 से सीरीज में आगे है और उनकी निगाहें राजकोट में भी जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। राजकोट के मैदान पर काफी बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनते हुए देखा जा सकता है। इस मैदान पर भारतीय टीम काफी सफल भी रही है। आइए एक नजर डालते हैं राजकोट में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में बने तीन सबसे बड़े स्कोर पर।

#3 ऑस्ट्रेलिया 201/7

2013 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजकोट में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। इस मैच में ओपनर आरोन फिंच ने 52 गेंद में 89 रनों की पारी खेली थी। उनका साथ देते हुए दूसरे ओपनर निक मैडिसन ने केवल 16 गेंद में 34 रन बना दिए थे। कुछ और बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यह मजबूत स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और विनय कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। इशांत शर्मा सबसे महंगे थे जिनके चार ओवर में 52 रन आए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था।

#2 भारत 202/4

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बेहतरीन जीत हासिल की थी। दूसरे ओवर में केवल आठ के स्कोर पर ही रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी। 12वें ओवर तक उन्होंने 100 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल था।

हालांकि, युवराज सिंह ने एक अद्भुत पारी खेलते हुए भारत को यह शानदार जीत दिलाई थी। युवराज ने 35 गेंद में नाबाद 77 रन बनाए थे जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे। भारत ने यह मुकाबला दो गेंद शेष रहते छह विकेट से जीता था।

#1 भारत 228/5

जनवरी 2023 में श्रीलंका के भारत दौरे पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने इसी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 228 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। यह टी-20 इंटरनेशनल में इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने चौथी गेंद पर ही इशान किशन का विकेट गंवा दिया था।

इसके बावजूद वो इस स्कोर तक पहुंचे थे। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद में नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी जिसमें सात चौके और नौ छक्के शामिल थे। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 137 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी और भारत ने 91 रनों के अंतर से मैच अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications