Highest total in ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट की 165 रनों की अदभुत पारी के दम पर 351 रनों का स्कोर बनाया है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने 350 के आंकड़े को छुआ है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं अब तक इस टूर्नामेंट में बन चुके तीन सबसे बड़े स्कोर पर।
#3 पाकिस्तान बनाम भारत 338/4
2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने केवल चार विकेट के नुकसान पर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। फखर जमान ने इस मैच में शतक लगाया था और पाकिस्तान की जीत के नायक बने थे। पाकिस्तान ने ये मुकाबला 180 रनों के अंतर से जीता था क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई थी।
#2 न्यूजीलैंड बनाम अमेरिका 347/7
2004 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने अमेरिका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज नाथन एस्टल ने 151 गेंद में 145 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी मैच में ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिश ने भी 75 रन बनाए थे। अंतिम के ओवरों में क्रेग मैकमिलन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंद में 64 रन बना दिए थे। मैकमिलन की पारी में सात छक्के शामिल रहे थे।
#1 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 351/8
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 351 रन बना दिए। यह चैंपियंस ट्रॉफी में अब किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डकेट ने 143 गेंद में 165 रनों की पारी खेली।
मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट ने भी 68 रनों का योगदान दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 400 तक आराम से पहुंच जाएगी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और उन्हें 351 पर ही रोक दिया।