#2 519/7 बनाम वेस्टइंडीज, हैमिल्टन, 2020
वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हमें केन विलियमसन की क्लास देखने को मिली। इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग के रूप में झटका लगा और वह 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विलियमसन ने पहले लैथम और फिर कई अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम मदद की। विलियमसन ने 251, लैथम ने 86 तथा जेमिसन ने भी 51 रनों का योगदान दिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 519/7 के स्कोर पर घोषित कर दी।
#1 659/6 बनाम पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, 2021
इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाये। इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी जबरदस्त पारियों से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और इस टेस्ट चैंपियनशिप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। विलियमसन ने एक बार फिर इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाया और 238 रन बनाये। इसके अलावा निकोल्स और मिचेल ने भी शतकीय पारियां खेली, जिनकी मदद से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 659/6 के स्कोर पर घोषित कर दी।