Highest Scores in ICC ODI Tournaments Knockouts: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल की जंग चल रही है। जहां लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले खेलकर 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन का स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने जहां जबरदस्त शतक ठोके। तो वहीं डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने भी अच्छी पारियां खेली। सेमीफाइनल मैच में इस स्कोर के साथ ही न्यूजीलैंड ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीमों में शामिल हो गई है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं वो 3 सबसे बड़े स्कोर जो आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैच में बने।
3. 362/6 – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, लाहौर (चैंपियंस ट्रॉफी 2025, सेमीफाइनल)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। लाहौर में खेले जा रहे इस बड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन का स्कोर खड़ा किया। ये आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों का तीसरा सबसे बड़ा टोटल रहा।
2. 393/6 – न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन (वर्ल्ड कप 2015, क्वार्टर फाइनल)
न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी नॉकआउट इवेंट्स में काफी खतरनाक मानी जाती है। इस टीम ने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी एक बड़ा स्कोर बनाया था। जहां उस वनडे वर्ल्ड कप में वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। उस मैच में कीवी टीम ने मार्टिन गुप्टिल के दोहरे शतक की बदौलत एक विशाल स्कोर खड़ा किया था। कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर इस मैच में 393 रन बना डाले थे।
1. 397/4 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई (वर्ल्ड कप 2023, सेमीफाइनल)
आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों का सबसे बड़ा स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा है। साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतक ठोका। इन दोनों के शतकों के दम पर भारत ने 4 विकेट खोकर 397 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।