#2 200/3, सिडनी, 2016
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेली गई यह T20 सीरीज भारत के लिए यादगार साबित हुई थी। भारत ने सीरीज के तीनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वॉटसन ने शानदार 124 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से और कोई शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली और अंतिम के ओवरों में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारत को यह मैच 7 विकेट से जिता दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे।
#1 202/4, राजकोट, 2013
राजकोट के मैदान पर खेले गए इस टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में युवराज सिंह ने 35 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया।