भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया है। भारत की धरती से ही सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे बल्लेबाज दुनिया को मिले हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई शानदार बल्लेबाज आये, लेकिन सिर्फ 3 ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने भारत के लिए 200 से ज्यादा वनडे अंतरराष्ट्रीय खेलकर भी अपना औसत 48 से अधिक रखा हुआ है।
आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाडियों के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जिनका वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48 से अधिक का औसत है और उन्होंने 200 से ज्यादा मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं। बता दें कि इन तीन भारतीय खिलाडियों के आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज का 200 से अधिक मैच खेलकर 48 से अधिक वनडे औसत नहीं रख पाया है।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय रिकॉर्ड जिन्हें टेस्ट में ओपनर के तौर पर तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
विराट कोहली
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का डेब्यू 2008 में हुआ था। विराट कोहली अपने शुरुआती दिनों से ही शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गये। साथ ही वह आज एक सफल कप्तान भी है।
वह वर्तमान समय में भारतीय टीम के ही नहीं पूरे विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। विराट कोहली ने दुनिया के सभी देशों के खिलाफ रन बनाये हैं। विराट कोहली ने भारत में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर जाकर भी विदेशी जमीनों में भी बहुत रन बनाये हैं।
वह अब तक भारत के लिए 239 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसकी 230 परियों में उन्होंने 11286 रन बनाये हुए है, जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 183 रन है। इस दौरान उनकी औसत 60.31 की है। उनकी यह वनडे औसत उनकी महानता को खुद ही बयां कर रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।