क्रिकेट में बल्लेबाजी करना एक कठिन कार्य है, खासकर तब जब बात अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो। इस कारण जो भी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करता है, वह क्रिकेट जगत में बहुत सम्मान पाता है। वहीं कई मौकों पर बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना भी झेलनी पड़ती है। कुछ ऐसी ही स्थिति तब बनती है जब एक बल्लेबाज बिना कोई रन बनाये आउट हो जाता है।
क्रिकेट के खेल में बिना कोई रन बनाये आउट होने बहुत ही खराब माना जाता है। यह शून्य पर आउट होने का डर ही है जिसके कारण क्रीज पर पहुंच कर हर बल्लेबाज सबसे पहले अपना खाता खोलना चाहता है। किसी भी बल्लेबाज का पहली गेंद पर आउट होना (गोल्डन डक) बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होता है। हालांकि, किसी बल्लेबाज का बिना कोई गेंद खेले ही रन आउट हो जाना (डायमंड डक) इससे भी अधिक निराशाजनक बात है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट करने वाले 4 गेंदबाज
आइये नजर डालते हैं उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर जो बिना कोई गेंद खेले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे:
#3 नवजोत सिंह सिद्धू
अपनी स्वतंत्रता के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बांग्लादेश ने 1998 में सिल्वर एनिवर्सरी इंडिपेंडेंस कप नाम से त्रिकोणीय श्रृंखला आयोजित कराई थी। इस श्रृंखला में बाकी दो टीमें पड़ोसी देश भारत और पाकिस्तान की थी। ढाका में वर्षाबाधित मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवरों में 190 रन बनाये थे। जवाब में भारत की शुरुआत काफी खराब रही।
पारी के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर नवजोत सिंह सिद्धू और सौरव गांगुली के बीच रन लेने को हुई ग़लतफ़हमी के कारण सिद्धू बिना कोई गेंद खेले ही शून्य पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि अजहरुद्दीन (84) और सचिन तेंदुलकर के अर्धशतक की बदौलत भारत ने मेजबान टीम को चार विकेट से हरा दिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए 2004 का पाकिस्तान का दौरा मिला-जुला रहा था। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत भारी अंतर से पिछड़ रहा था। आकाश चोपड़ा के आउट होने के बाद द्रविड़ पहले टेस्ट में तिहरे शतक लगाने वाले वीरेंदर सहवाग का साथ देने आए। हालांकि, दोनों के बीच रन लेने में तालमेल नहीं दिखा और सहवाग की कॉल पर एक रन लेने के चक्कर में द्रविड़ बिना कोई गेंद खेले बिना रन आउट होकर शून्य पर पवेलियन लौट गए।
#1 विराट कोहली
भारत श्रीलंका व ज़िम्बाब्वे के बीच 2010 में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में विराट कोहली भी डायमंड डक पर आउट हो गए थे। पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कोहली और ओपनर दिनेश कार्तिक एक रन चोरी करने के प्रयास में थे, लेकिन जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा के डायरेक्ट हिट के कारण बिना कोई गेंद खेले ही विराट कोहली को रन आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।