फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में हुए मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों का छक्के लगाना कोई बड़ी बात नहीं रही है। आज इस लेख में उन 3 भारतीय बल्लेबाज़ों का जिक्र है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट के इस फॉर्मेट सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
वीरेंदर सहवाग (6)
वीरेंदर सहवाग ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी । वीरेंदर सहवाग ने भारत टीम के लिए 251 वनडे, 104 टेस्ट और 19 टी-20 मैच खेले। सहवाग ने वनडे मैचों में 15 शतक और टेस्ट मैचों में 23 शतक और 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में शतक लगाने में वह नाकामयाब रहे। वीरेंदर सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 3 मैच खेले। इन तीन मैचों में उन्होंने 236.84 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाये। और इन पारियो के दौरान सहवाग ने कुल 6 छक्के और 11 चौके भी लगाए। इन 6 छक्कों में से 4 छक्के सहवाग ने एक ही मैच में मारे है।
सुरेश रैना (6)
सुरेश रैना ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 2005 में श्रीलंका के खिलाफ की थी । सुरेश रैना भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज है सुरेश रैना ने अब तक भारतीय टीम के लिए 226 वनडे, 18 टेस्ट और 78 टी-20 मैच खेले हैं। सुरेश रैना अभी अपनी ख़राब फॉर्म के कारण भारतीय टीम से बहार चल रहे है लेकिन उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है । सुरेश रैना ने अब तक 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 93.51 के स्ट्राइक रेट से 5615 रन बनाये है और टी- 20 मैचों में भी इनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। सुरेश रैना ने अबतक 78 टी-20 मैचों में 134.79 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाये है। और बात की जाये न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 प्रदर्शन की तो रैना ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैच मैच खेले हैं। इन चार मैचों में उन्होंने 125.35 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाये है और इन चार मैचों में रैना 6 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं।
विराट कोहली (6)
मौजूदा समय में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। विराट कोहली ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 2008 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। विराट कोहली का प्रदर्शन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल का रहा है। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 222 वनडे, 77 टेस्ट और 65 टी- 20 मैच खेले है। टी- 20 मैचों में कप्तान कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। 65 टी- 20 मैचों में कोहली ने 136.11 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 2167 रन बनाये है। और बात की जाये न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन की तो कोहली ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैच खेले है और इन 5 मैचों की 5 पारियों में 155.11 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाये है और इन पारियों में विराट कोहली भी 6 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
Get Cricket News In Hindi Here.