टेस्ट क्रिकेट में अगर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज के नाम है। इन सभी बल्लेबाजों ने एक ओवर में 28-28 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ब्रायन लारा ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका, जॉर्ज बेली ने 2013 में इंग्लैंड और केशव महाराज ने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
विश्व क्रिकेट में अभी तक 15 ऐसे मौके आये हैं, जब एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन बने हैं। भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाये थे। हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज एक ओवर में 25 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है।
आइये नजर डालते हैं 3 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों पर जिनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है:
# संदीप पाटिल (24 रन)
1982 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में संदीप पाटिल ने बॉब विलिस के एक ओवर में 6 चौके सहित 24 रन बनाये थे। इंग्लैंड के 425 के जवाब में भारत ने 379/8 का स्कोर बनाया, जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' संदीप पाटिल ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें - 5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में कभी 'मैन ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड नहीं मिला