भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मुकाबला 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 20 मार्च को इसी स्टेडियम में होगा।
भारतीय टीम में सभी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी इस बार इस सीरीज में हिस्सा लेंगे। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें: भारतीय वनडे टीम के 2 जबरदस्त खिलाड़ी जिन्हें कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला
भारतीय टीम ये टी20 सीरीज जरुर जीतना चाहेगी। इसकी वजह ये है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और टीम अपने अलग-अलग कॉम्बिनेशन को आजमाना चाहेगी। भारतीय टीम चाहेगी कि सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाए ताकि ये पता चल सके कि कौन किस फॉर्म में है।
बल्लेबाजों का रोल इस सीरीज में काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं
1.के एल राहुल
दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्हें टेस्ट सीरीज के एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला है लेकिन टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। के एल राहुल इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं और उनकी जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में 25 या उससे ज्यादा शतक लगाए
2.विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से वैसा नहीं रहा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनके बल्ले से काफी समय से कोई शतक नहीं निकला है। विराट कोहली हर साल काफी रन बनाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके पास रनों का सूखा रहा है और विराट कोहली इसकी कमी इस सीरीज में पूरी कर सकते हैं।
कप्तान कोहली जरुर चाहेंगे कि वो आईपीएल से पहले रन बनाएं ताकि उनका कॉन्फिडेंस अच्छा रहे। विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं और एक बार वो फॉर्म में आ गए तो फिर उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होगा।
3.सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को उनके अच्छे प्रदर्शन का ईनाम आखिरकार मिल ही गया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जिस तरह की फॉर्म में वो इस वक्त हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह जरुर मिलेगी और सूर्यकुमार यादव इस मौके को छोड़ना नहीं चाहेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में वो लगातार रन बना रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी काफी रन बना सकते हैं।