टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज

Nikky
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है। अगर किसी बल्लेबाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना है, तो उसे टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज आराम से खेलता है और यहां पर उसे स्ट्राइक रेट की चिंता नहीं होती है।

टेस्ट में वैसे तो शतक पूरा करने के लिए किसी भी बल्लेबाज को जल्दबाजी नहीं होती है। आमतौर पर सभी क्रिकेटर अपना पूरा समय लेकर ही शतक पूरा करते हैं लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी तूफानी तरीके से शतक बनाए हैं। आज हम भारतीय टीम के तीन ऐसे ही बल्लेबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में अगला तिहरा शतक

3. वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग भारतीय टीम के एक विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रह चुके हैं। उनसे दुनिया के सभी गेंदबाज खौफ खाते थे। वह पहली ही गेंद से आक्रामक क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सेंट लूसिया टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 190 गेंदों का सामना करते हुए 180 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के निकले थे। हालांकि उनकी इस तूफानी पारी के बावजूद यह मैच ड्रॉ हो गया था, लेकिन सहवाग को उनके शानदार शतक के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' के ख़िताब से नवाजा गया था।

सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 8586 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 49.3 का रहा है। सहवाग का अधिकतम स्कोर 319 रन है। उन्होंने 92 टेस्ट मैच में 22 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

2.मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं। उन्होंने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैच में 77 गेंदों पर कुल 107 रन बनाये थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया था। हालांकि उनके इस शानदार शतक के बावजूद भारत को इस मैच में 329 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

1. कपिल देव

कपिल देव
कपिल देव

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी 74 गेंदों पर टेस्ट शतक लगाया हुआ है। कपिल देव ने ये कारनामा 1986 में कानपुर में किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी इस पारी के दौरान 165 गेंदों पर 163 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और एक छक्का निकला था, लेकिन यह मैच ड्रॉ रहा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now